Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, February 28, 2019

विडियोः आसमान में ऐसे लड़ते हैं लड़ाकू विमान

आसमान में दो या दो से ज्यादा लड़ाकू विमानों की लड़ाई को डॉगफाइट कहा जाता है। पहली डॉग फाइट सन 1914 के पहले विश्व युद्ध के दौरान हुई थी। उन दिनों, विमान के पायलट को दुशमन विमान को चकमा देने के साथ ही गनर की कमांड को एक साथ सुनना होता था। पायलट आम तौर पर दुश्मन विमान के मुकाबले बेहतर और लाभकारी पज़िशन खोजने की कोशिश करते है। चकमा देने के लिए कई बार पायलट अपनी पजिशन को सूरज और दुश्मन विमान के बीच कायम करने की कोशिश करते है, जिससे तेज चमक के चलते दूसरा पायलट विमान की पजिशन न देख पाए। पायलट विमान की टेल को क्लीयर रखने की कोशिश करते हैं, अगर नहीं तो वे घूमकर अपने दुशमन की तरफ बंदूक तान देने हैं। हाल ही में कुछ इसी तरह से फरवरी महीने में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान की आसमान में डॉग फाइट हुई।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2TkS7Jg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot